Organised By : Brahma Kumaris Katanga Colony, JABALPUR

The Science of Mind: How to be, and stay Happy?

How to achieve a Healthy & Productive Lifestyle in this Day and Age?

How to Manage Distractions & Channelise your Energy to Fulfil Your Goals?

How to have Self-Discipline and Self-Control, & Build Resilience to Unhealthy Habits?

Bliss (constant happiness) is possible when we are able to accept everyone as they are, every-thing as it is, at every moment, in every situation. This session thus, is a medium for the awakening and acceptance of self-responsibility. Helping us choose our thoughts and feelings aligned with our true nature of Purity, Peace and Love. To make us shift from asking to sharing; from holding on to letting go; from expectations to acceptance; from the past and the future to being in the now. Happiness is a ‘decision’, not a ‘consequence’.

निरंतर आनंद की अनुभूति तभी संभव है, जब हम, हर समय, हर परिस्थिति में हर व्यक्ति को हर घटना को उसी तरह स्वीकार करने में सक्षम होंगे जैसे कि वह है। इसलिए यह सेशन आत्म जागृति और अपने प्रति स्वयम की जिम्मेवारी समझने का एक सुअवसर है, जो हमें हमारे मुलभूत संस्कारों पवित्रता, शान्ति और प्रेम के अनुसार हमारे विचार और भावनाओं का चयन करने में सहायता करेगा। यह हमें मांगने के बजाय सांझा करना, संग्रह करने के बजाय बांटना, अपेक्षाओं के बजाय स्वीकार करना, भूत काल और भविष्य काल की चिंता के बजाय वर्तमान में रहना सिखलाएगा, क्योकि आनंद में रहना किसी घटना का प्रतिफल न हो कर के हमारा निर्णय होता है।

About BK Shivani Didi

Sister BK Shivani is a motivational speaker and teacher. Her guided programs on transforming human behaviourism have transformed the lives of miilions.
Since 1996 she has been serving as an instrument to share divine wisdom of practical application of spiritual principles with common public through various tv shows, retreats and social media. She is awarded with Nari Shakti Puruskar for year 2018, which is the highest civilian honor for women in country.

आप एक प्रेरक वक्ता और राजयोग शिक्षिका है। मानव व्यवहार से सम्बंधित विषयों कर आपके कार्यक्रमों ने लाखो लोगों का जीवन बदला है। वर्ष 1996 से विविध टी वी शो, रिट्रीट, सोशल मीडिया पर प्रसारित आपके व्याख्यानों के माध्यम से आप आध्यात्म के व्यवहारिक स्वरुप से जन सामान्य को अवगत कराने का माध्यम बनी है। आप को देश में महिलाओ के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान नारी शक्ति पुरुस्कार से वर्ष 2018 के लिए सम्मानित किया गया है।

About Brahma Kumaris, Katanga Colony Center

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र जबलपुर नगर के मध्य में सैनिक बोर्ड कार्यालय के पास टी वी टावर के निकट स्थित है। इस सेवाकेंद्र के शांत सुरम्य और योगयुक्त वातावरण में आ कर हर व्यक्ति एक अद्भुत शान्ति का अनुभव करता है। इस सेवाकेंद्र के योगयुक्त वातावरण में दिन भर जिज्ञासुओ के लिए योग साधना के कार्यक्रम, आत्म उन्नति के प्रवचन और मौन साधना के अभ्यास होते रहते है। सेवाकेंद्र में अलग अलग अवसरों पर समाज के विविध वर्गों की आध्यात्मिक उन्नति हेतु मेडिटेशन रिट्रीट, परिचर्चा, संगोष्ठी का आयोजन होता रहता है जिसमें सम्मिलित हो कर अनेको व्यक्तियों ने मन की शांति, तनाव मुक्ति और व्यसनों से मुक्ति पाई है। सेवाकेंद्र की संचालिका वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी बी के विमला दीदी जी है, जो कि विगत 53 वर्षो से भी अधिक समय से राजयोग का अभ्यास कर रही है और आपके प्रेरक सौम्य व्यक्तित्व से महसूस होने वाली ईश्वरीय पालना से प्रेरित हो कर के अनेको व्यक्तियों ने अपने जीवन में राजयोग ध्यान को अपनाया है। इस सेवाकेंद्र में अपनी तरह का नगर में एकमात्र 400 सुंदर मूर्तियों से सुसज्जित जीवन दर्शन आध्यात्मिक दर्शानालय भी है, जिसमे मूर्तियों के माध्यम से सृष्टि की आध्यात्मिक कहानी सरलता से दर्शाई गई है।